टीएनपी डेस्क(TNP DESK): डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का जबसे पोस्टर रिलीज हुआ है. तब से ही इसका विरोध हो रहा है. दरअसल, इस पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही उनके एक हाथ में सतरंगा झण्डा भी है, जो LGBTQ समुदाय को प्रदर्शित कर रहा है. जब से यह पोस्टर रिलीज हुआ है. तभी से ही इसका विरोध हो रहा है. देश कई राज्यों में प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के खिलाफ FIR भी किया गया है. इन बके बाद अब ट्विटर भी एक्शन में आ गया है. ट्विटर ने लीना के उस पोस्ट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है, जिसमें उन्होंने इस पोस्टर को शेयर किया था.

ये भी पढ़ें:

लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाने की तैयारी, हालत में सुधार नहीं

कनाडा के म्यूज़ियम ने मांगी माफी

वहीं कनाडा के उस म्यूज़ियम ने भी माफी मांगी है, जिसमें इस डाक्यूमेंट्री के पोस्टर को प्रदर्शित किया गया था. बता दें कि कनाडा के आगा खान म्यूजियम में एक प्रोजेक्ट 'अंडर द टेंट' में इस पोस्टर को प्रदर्शित किया गया था. इस पर कनाडा के भारतीय उच्चायोग ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद इस म्यूज़ियम ने हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाने पर खेद प्रकट किया और माफी मांगी.  

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी माता काली पर टिप्पणी कर फंसी     

वहीं मां काली को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी फंसती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके बयान से टीएमसी ने किनारा कर लिया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि ये महुआ मोइत्रा का निजी बयान है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं. दरअसल, एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महुआ मोइत्रा ने कहा था कि हिंदू धर्म में, एक काली उपासक होने के नाते, मेरा धर्म मुझे अपनी काली की कल्पना करने की स्वतंत्रता देता है. यही मेरी स्वतंत्रता है.

उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए, काली एक मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. यदि आप तारापीठ या उसके आस-पास की जगह पर जाते हैं, आप साधुओं को देखते हैं, यही लोग काली पूजा करते हैं. मोइत्रा ने यह भी कहा कि इसमें भी उतनी ही स्वतंत्रता है जितनी एक शाकाहारी, सफेद कपड़े पहनने वाली देवी की पूजा करने की स्वतंत्रता है. मेरा मानना ​​​​है कि धर्म हमेशा व्यक्तिगत दायरे में रहना चाहिए और जब तक मैं आपके स्थान में हस्तक्षेप नहीं कर रही हूं, मुझे लगता है कि हमें ऐसा करने दिया जाना चाहिए.

बीजेपी कर रही विरोध

महुआ के इस बयान के बाद से उनका जमकर विरोध हो रहा है. बीजेपी उनके बहाने ममता बनर्जी को घेरने लगी है. बीजेपी नेता शुभेन्दु अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा है कि मां काली के अपमान के लिए सीएम ममता बनर्जी महुआ मोइत्रा के खिलाफ कब लुक आउट नोटिस जारी करेंगी.  आप और आपकी पार्टी के नेता हिंदू देवताओं के लिए सभी अपमानजनक टिप्पणी क्यों सुरक्षित रखते हैं?