टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट हुआ. इस फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे की सरकार को बहुमत प्राप्त हुआ और वह इस फ्लोर टेस्ट में पास हो गई. फ्लोर टेस्ट के दौरान शिवसेना गुट के दो नेताओं ने एकनाथ शिंदे के समर्थन में वोट किया. इससे नाराज विपक्ष के विधायकों ने ईडी, ईडी के नारे लगाए. इस पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट ने कड़ी नाराजगी जताई. अब इस मामले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा है कि हां, महाराष्ट्र में ईडी की मदद से सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि ईडी में ई मतलब एकनाथ शिंदे और डी का मतलब देवेन्द्र फड़नवीस है.
“कहा था ना, मैं वापस आऊंगा”
इस दौरान देवेन्द्र फड़नवीस ने अपने पुराने बयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, तब मेरा मजाक उड़ाया गया था. आज मैं वापस आ गया हूं और अपने साथ एकनाथ शिंदे को भी लाया हूं. बता दें कि फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी पर तंज कसते हुए कांग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने कहा कि राजनीति में पहले साम, दाम, दंड, भेद जरूरी था. लेकिन अब ईडी, सीबीआई और गवर्नर जरूरी है. कांग्रेस विधायक के इस बयान पर शिंदे गुट ने एतराज जताया. वहीं इस फ्लोर टेस्ट में सरकार के पक्ष में 164 वोट पड़े, वहीं खिलाफ में 99 वोट पड़ें.
Recent Comments