टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : महाराष्ट्र में सियासी संकट जारी है. उद्धव सरकार बचाने की कवायद चल रही है. इधर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने बागी शिवसेना विधायकों को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा शिवसेना कार्यकारिणी की बैठक में भी एकनाथ शिंदे समेत 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया गया है. शिवसेना का तर्क है कि इन सभी पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी किया है. एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी विधायकों से 27 जून शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है. नोटिस में पूछा गया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होने का कारण बताएं.यह पार्टी निर्देश का उल्लंघन है. क्यों‌ नहीं कार्रवाई की जाए.

ठाणे में निषेधाज्ञा लागू

इधर बगावत को देखते हुए ठाणे के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने जिले में निषेधाज्ञा जारी की है. यह आदेश 30 जून तक लागू रहेगा, जिसके तहत जुलूस के आयोजन, पोस्टर और तख्तियां प्रदर्शित करने के साथ-साथ हथियार रखने पर रोक लगा दी गई है. इसी तरह के आदेश ठाणे के पुलिस आयुक्त की ओर से भी प्रकाशित किया गया है. शिंदे और उनके साथ बागी विधायक गुवाहाटी में हैं.अब देखना है कि नोटिस का जवाब दिया जाता है या नहीं.