टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में शिवसेना को फिर से झटका लगा है. सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना था. इसके लिए फ्लोर टेस्ट हुआ. इस फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे पास हुए हैं. उन्हें 164 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं उनके विरोध में 99 वोट गिरे. फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत प्राप्त होने के बाद बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने श्री रामचन्द्र की जय और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

ये भी पढ़ें:

तरबूज का भाव आसमान पर , फ्लैट लेना है तो तरबूज लाओ, जानिए रोचक कहानी

कई विधायक नहीं दे सके वोट

इस फ्लोर टेस्ट में कई विधायक ऐसे भी रहे, जो या तो वोटिंग में शामिल नहीं हो पाए या उन्होंने वोट ही नहीं डाला. इससे विपक्ष को काफी नुकसान हुआ. वहीं वोटिंग के दौरान शिवसेना को एक और झटका तब लगा, जब उसके खेमे के दो विधायक ने सरकार के पक्ष में वोटिंग किया. इस दौरान विधानसभा में हंगामा भी हुआ. जब विधायक प्रताप सरनायक ने शिंदे सरकार के सपोर्ट में वोट किया तब उद्धव गुट ने ED-ED के नारे लगाये.  वहीं चार विधायकों को सदन में नहीं जाने दिया गया, इससे वे वोट नहीं डाल सके. वे सभी लेट से विधानसभा पहुंचे थे. इनमें कांग्रेस के अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और NCP के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं.

कांग्रेस विधायक ने कसा तंज़

फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी पर तंज़ कसते हुए कांग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने कहा कि राजनीति में पहले साम, दाम, दंड, भेद जरूरी था. लेकिन अब ईडी, सीबीआई और गवर्नर जरूरी है. कांग्रेस विधायक के इस बयान पर शिंदे गुट ने एतराज जताया.