टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही. पहले एकनाथ शिंदे गुट को डिप्टी स्पीकर के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली. इससे उद्धव सरकार को एक झटका लगा ही था कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का आदेश देकर सरकार को एक और झटका दे दिया. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने गुरुवार शाम 5 बजे तक उद्धव सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है. उद्धव सरकार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की अर्जी मान ली है और इस पर आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें:
उदयपुर मामले को लेकर केंद्र सरकार सख्त, NIA को जांच का दिया आदेश
परदे के पीछे कौन खेल रहा है, सब जान रहे हैं: संजय राउत
राज्यपाल के इस आदेश के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अभी 12 विधायकों के निलंबन का मामला कोर्ट में चल ही रहा है, ऐसे में राज्यपाल सेशन बुला रहे हैं, ये बिल्कुल गलत है. राज्यपाल इसी मौके की राह देख रहे थे. संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल पर भी कही से ये फैसला लेने के लिए दबाव आया होगा. परदे के पीछे से कौन खेल रहा है, सभी देख रहे हैं.
वहीं राज्यपाल के आदेश के बाद एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के गुट के साथ आज मुंबई पहुंचने वाले थे. मगर, वे आज गुवाहाटी से गोवा जाएंगे और गोवा से वे कल मुंबई पहुंचेंगे. वहीं भाजपा भी फ्लोर टेस्ट की तैयारी में लग गई है. भाजपा नेताओं ने आज शाम अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में फ्लोर टेस्ट की तैयारी की जाएगी.
Recent Comments