धनबाद (DHANBAD) : झरिया के सुदामडीह इलाके में दामोदर नदी में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. पांच बच्ची डूब गई. तीन बच्चियों को तो बचा  लिया गया है. एक की लाश बरामद हुई है. जबकि एक बच्ची अभी भी लापता है. गोताखोर खोज में लगे हुए है. बताया जाता है कि दामोदर नदी के छठ घाट पर पूजा की डाली लेकर स्नान करने गई पांच बच्चियां अचानक तेज बहाव में फंस गई.

Fसके बाद तो घाट पर अफरातफरी  मच गई. बचाव कार्य शुरू किया गया. आसपास के लोग और मछुआरे तुरंत नदी में कूदे, तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.  दो  तेज बहाव में बह गई. खोजबीन के दौरान एक बच्ची का शव  बिरसा  पुल के पास से बरामद किया गया.  

वहीं दूसरी बच्ची अभी तक लापता है. जिसकी तलाश में गोताखोर लगे हुए है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नदी के किनारे जमा हो गए. घाट पर मातम छा गया. पुलिस लगातार अभियान की निगरानी कर रही है. लापता बच्ची को ढूंढने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सभी पूजा की डाली लेकर स्नान करने नदी में उतरी थी. इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो