टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि HN रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के पब्लिक डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए. धमकी में कॉलर ने मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी. इसके बाद तुरंत ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने दहिसर इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

मैनेजमेंट की ओर से दर्ज कराया गया मामला

इस मामले को लेकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने DB मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद तुरंत ही मुंबई पुलिस ने तीन टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने जांच में पाया कि आठों कॉल करने वाला एक ही कॉलर है. पुलिस ने लोकेशन ट्रैस कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

इस मामले के बारे में HN रिलायंस हॉस्पिटल के CEO ने डॉ. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा कि हम हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहरा रहे थे, तभी अनजान नंबर से एक कॉल आया. फोन करने वाला हमारे चेयरमैन का नाम लेकर धमकी दे रहा था. इसके बाद सुबह साढ़े 10.45 से 12 बजे के बीच आठ से नौ बार अस्पताल के पब्लिक नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई. उन्होंने आगे बताया कि कॉल मिलने के बाद हमने मुंबई पुलिस को सूचना दी. DB मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई. अभी सूचना मिली है कि संदिग्ध को दहिसर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है.

मानसिक तौर पर विक्षिप्त है कॉलर

वहीं इस मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि हिरासत में लिया गया कॉलर मानसिक विक्षिप्त नजर आ रहा है. हालांकि, अभी उससे पूरी तरह पूछताछ होना बाकी है. बता दें कि 2021 में भी एंटीलिया के बाहर से विस्फोटक से लदी एक SUV बरामद की गई थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्‌ठी मिली थी. इस चिट्ठी के जरिए भी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई थी. इसके बाद से ही एंटीलिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए थे. इस बार धमकी मिलने से और सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है.