टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एनडीए के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी के एलान के बाद आज विपक्ष ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को अपना प्रत्यक्षी घोषित किया है. मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा एनसीपी के राक्षत्रे अध्यक्ष शरद पवार ने की. बता दें कि बीते दिन ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा की थी. एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को प्रत्याशी बनाया गया है.   

वहीं बता दें कि मार्गरेट अल्वा गोवा की राज्यपाल रह चुकी हैं. वो कर्नाटक की रहने वाली हैं.  मार्गरेट अल्वा, भारत के राजस्थान राज्य की भी राज्यपाल रही हैं. उन्होंने 6 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 तक उत्तराखण्ड की पहली महिला राज्यपाल के रूप में कार्य किया था. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक वरिष्ठ सदस्य हैं. वे मर्सी रवि अवॉर्ड से सम्मानित हैं.