टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मुंबई में देश की पहली इलेक्ट्रिक AC डबल डेकर बस का उद्घाटन किया. गडकरी ने कहा कि इस बस से मुंबई-दिल्ली की दूरी महज 12 घंटे में पूरी हो सकेगी. यह बस सेवा मुंबई के आम नागरिकों के लिए सितंबर महीने से शुरू की जाएगी.
केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि आधुनिकीकरण के हिसाब से देश में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. मुंबई जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लाखों लोग लोकल और बस सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए अब इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों को मुंबई की बेहतरीन बसों के बेड़े में शामिल किया गया है.
"प्रदूषण से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल एक महत्वपूर्व कदम"
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रदूषण के दृष्टिकोण से देश के लिए इलेक्ट्रिक बसें एक महत्वपूर्ण कदम है. इलेक्ट्रिक बस से यात्रा करना बहुत सस्ती होगी. इस प्रकार की बस से लंबी दूरी की यात्रा भी की जा सकती है. गडकरी ने यह भी कहा कि इस बस से मुंबई से दिल्ली का सफर 12 घंटे में संभव होगा. इस अवसर पर नितिन गडकरी ने अपने ड्रीम हाईवे के बारे में कहा कि नरीमन प्वाइंट से दिल्ली तक सड़क बनाना एक सपना है. गडकरी ने यह भी कहा कि उनकी कोशिश ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबार को 50 लाख करोड़ तक ले जाने का होगा.
Recent Comments