रांची(RANCHI): कोरोना महामारी को आज लोग एक तरह से भूल रहे हैं. क्योंकि भारत समेत पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से घटे हैं. लेकिन एक खबर चीन से आ रही है कि वहां के कई प्रांतों में ओमिक्रॉन का बीएफ.7 सब वैरीअंट फैल गया है. यह सबसे अधिक संक्रामक वायरस माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इस को लेकर चीन की सरकार सतर्क हो गई है. उत्तर पश्चिमी चीन में यह नया वैरीअंट सामने आया है. इसको लेकर उस क्षेत्र में सैंपल टेस्ट तेज हो गए हैं. जिन लोगों में इसके लक्षण दिखाई दे रहे हैं उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. हॉस्पिटल में अलग वार्ड तैयार कर उन्हें दवाइयां दी जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार इसकी संक्रमण दर काफी अधिक है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. भारत सरकार का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले में सतर्क है.
Recent Comments