टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आपने एक फिल्म देखी होगी, फिल्म का नाम है, मुन्ना माइकल. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे. इस फिल्म में एक सीन था जिसमें सभी प्लेन से सफर शुरू करने वाले ही होते हैं कि बम और इससे मिलते-जुलते शब्द बोलने की वजह से कई लोगों को प्लेन से उतार दिया जाता है. फिल्म के इस सीन का यहां जिक्र क्यों? दरअसल, फिल्म के इसी सीन के जैसे ही कोच्चि एयरपोर्ट पर बम बोलने की वजह से एक व्यक्ति को जेल जाना पड़ गया. हालांकि, बाद में उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.     

नेदुंबसेरी पुलिस के अनुसार मानें तो चेक-इन काउन्टर पर जब व्यक्ति से हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने पूछा कि आपके सामान में क्या है? तो उस व्यक्ति ने 'बम' कहा. घटना कल दोपहर 1.30 बजे की है. एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ शख्स को फ्लाइट में सवार होना था.

गुस्से में बोल दिया बम

पठानमथिट्टा जिले के मूल निवासी मम्मन जोसेफ अपनी पत्नी के साथ अमीरात की फ्लाइट से दुबई और फिर वहां से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए गए थे, वे वहां अपनी बेटी के पास जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, हवाईअड्डे के कर्मचारियों के सामान को लेकर लगातार पूछे जाने पर उसने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए 'बम' शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसके बैग की अच्छी तरह जांच की और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया. इसके बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक परिवहन बाधित करने और जानबूझकर दहशत पैदा करने का मामला दर्ज किया. फिर उन्हें थाने की जमानत पर रिहा कर दिया गया.