टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में 16वें राष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग दिल्ली स्थित संसद भवन और सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभा भवन में हो रही है. देश के सबसे बड़े संवेधानिक पद के लिए द्रौपदी मूर्मू और यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला है. आपको बता दें कि करीब 4800 से ज्यादा निर्वाचित विधायक और सांसद इसके लिए वोट डालेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने अपना वोट डालते वक्त की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और किरण रिजूजू ने भी वोट डाला.
कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग
वहीं देश के अलग-आलग राज्यों के विधानसभा से वोट डालते हुए नेता अपनी तस्वीर शेयर कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी वोट डाला. वहीं देश के कई अलग-अलग राज्यों से क्रॉस वोटिंग की खबरें भी आई है. उत्तरप्रदेश और असम से क्रॉस वोटिंग की खबरें आई है.
बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
झारखंड में भी वोटिंग प्रक्रिया चालू है. बीजेपी और झामुमो जहां एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डाल रहे हैं तो वहीं कांग्रेस यशवंत सिन्हा को समर्थन दे रही है. विधानसभा में वोट डालने के लिए भाजपा विधायक एक अलग अंदाज में बस में सवार कोंकर विधानसभा पहुंचे. सभी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के आवास से बस में सवार हुए थे और वहां से वे सभी सीधे विधानसभा पहुंचे.
Recent Comments