टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे. वाराणसी के अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री ने गुरुवार को यहां अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन किया. कार्यक्रम काशी में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित था. इसमें पीएम मोदी ने 1700 करोड़ की परियोजनाओं का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया. इस दौरान मोदी ने भोजपुरी से भाषण की शुरुआत की. पीएम ने कहा कि हर-हर महादेव. काशी में कहल जाला कि यहां सात वार नौ त्योहार होला, कहले का मतलब ई हौ कि यहां रोज-रोज नया-नया त्योहार मनावल जाला. यहां जुटल आप सबके प्रणाम है.
“देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं”
इस दौरान पीएम ने कहा कि काशी की गलियों-कुंडों, घाटों और रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक विकास हो रहे हैं. काशी की आत्मा अविनाशी है, लेकिन काया में निरंतर नवीनता लाने के लिए हम जी जान से प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान पीएम ने रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मेधा की कमी नहीं रही है, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसी शिक्षा नीति बना कर दी गई थी कि पढ़ाई का मतलब सिर्फ नौकरी ही माना जाने लगा था. बता दें कि रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. इसमें देशभर के शिक्षाविद् पहुंचे हैं.
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सपा शासन के दौरान प्रस्तावित सभी 11 स्थानों पर रसोई शुरू की जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि सपा के शासन काल में छात्रों को पौष्टिक और गर्म भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्र योजना शुरू की गई थी. पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार ने इसे बंद रखा. लेकिन अब छात्रों और युवाओं के गुस्से के डर से यह इस योजना को शुरू करने के लिए मजबूर किया.
Recent Comments