टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर समेत सात जिलों से होकर गुजरने वाले 296 किमी लंबे बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ही वर्ष 2020 में इसकी आधारशिला रखी थी. उसके बाद करीब 14,850 करोड़ रुपये की लागत से इस एक्सप्रेसवे को 28 महीनों में पूरा कर लिया गया. जालौन जिले के ग्राम कैथेरी में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हमीरपुर से करीब 10 हजार लोग भी शामिल होंगे. इनको ले जाने के लिए रोडवेज बसों की भी व्यवस्था कर दी गई है.

 अब दिल्ली जाने में न सिर्फ समय की बचत होगी 

बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरते हुए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ेगा. इससे यहां के लोगों को अब दिल्ली जाने में न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि बुन्देलखंड के ये इलाके भी चमकेंगे. इस एक्सप्रेसवे में बांदा में 4, जालौन में 3, औरैया में 2 और हमीरपुर, महोबा, इटावा, चित्रकूट में एक-एक टोल रैंप प्लाजा बनाए गए हैं.

नाश्ता और लंच में ही करीब 14 लाख रुपये खर्च होंगे

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर यहां भाजपा ने भी बड़ी तैयारी की है. इधर राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को 10 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री की सभा में परिवहन निगम की बसों से ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है.लाभार्थियों के लिए नाश्ता और लंच कराने के लिए भी विभाग ने तैयारी की है.नाश्ता और लंच में ही करीब 14 लाख रुपये खर्च होंगे.परिवहन निगम के हमीरपुर डिपो ने भी लाभार्थियों के लिए 10 बसें उपलब्ध करा दी हैं.

किसान महानगरों में अपनी उपज बेच सकेंगे

एक्सप्रेसवे के किनारे मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं.क्षेत्र में सरसों, मूंग, तिल और अरहर की खेती करने वाले किसानों को सही बाजार न मिलने से उन्हें कोई फायदा नहीं हो रहा था, लेकिन अब एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर किसान महानगरों में अपनी उपज बेच सकेंगे.इससे उनकी आमदनी जरूर दोगुनी होगी.