टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन कर दिया है. मौके पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी शामिल हुए. नामांकन के समय टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री केटी रामा राव, टीआरएस के कई सांसद, तेलांगना के सीएम के चंद्रशेखर राव के पुत्र भी विपक्षी उम्मीदवार के साथ मौजूद रहे. बता दें कि सत्ता पक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में बीजेपी ने अपनी पूरी शक्ति का प्रदर्शन किया था. इसी को देखते हुए आज विपक्ष भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिखा.
ये भी पढ़ें:
बीजेपी और जदयू के बीच छिड़ी जुबानी जंग पर विधायक गोपाल मंडल ने दिया बड़ा बयान
यशवंत सिन्हा ने ये कहा
बता दें कि 17 विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं यशवंत सिन्हा का कहना है कि उन्हें और भी अदृश्य समर्थन मिलने वाला है. राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का मुकाबला द्रौपदी मुर्मू से होने वाला है. बीजेपी जहां द्रौपदी मुर्मू को आदिवासी चेहरे के रूप में प्रचारित कर समर्थन जुटा रही है, तो वहीं यशवंत सिन्हा का कहना है कि एक व्यक्ति को ऊपर उठाने से पूरा समाज ऊपर नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में एक और रबर स्टांप आ गया तो ये विनाशकारी होगा. उन्होंने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों की आवाज उठायेंगे.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होनी है और 21 जुलाई को काउंटिंग होनी है. संख्या बल की बात करें तो विपक्षी उम्मीदवार के पास संख्या बल कम है. वहीं एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को 1 फीसदी वोट की और जरूरत थी, जिसे BJD ने समर्थन देकर पूरा कर दिया है.
Recent Comments