टीएनपी डेस्क(TNP DESK): श्रीलंका काफी दिनों से आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. इसे लेकर राज्य में कई जगहों पर हिंसा भी हुई. हिस इस कदर बढ़ गई कि महिंदा राजपक्षे को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उनके पद छोड़ने के बाद गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. मगर, अब भी स्थित नहीं सुधरी है. लंबे समय से आर्थिक संकट के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. इस विरोध की आंच अब राष्ट्रपति आवास तक पहुंच चुकी है.
राष्ट्रपति भाग गए?
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया है. हालांकि, राष्ट्रपति अपने सरकारी आवास पर नहीं हैं. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रपति भाग गए हैं. हालांकि, इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नही है.
बता दें कि आर्थिक मंडी के कारण श्रीलंका में खाने-पीने की चीजों की कमी हो गई है. वहीं पेट्रोल और डीजल भी नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में लोग सरकार के खिलाफ आक्रोशित हैं.
Recent Comments