टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. सीढ़ियों से फिसलने के बाद उनका हाथ टूट गया था और इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना से एम्स रेफर किया गया था. लालू यादव की तबीयत जबसे खराब हुई है तब से ही उनसे नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजद सुप्रीमो से मिलने पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने लालू यादव की स्वास्थ्य की जानकारी ली.
पीएम मोदी ने भी फोन पर ली थी स्वास्थ्य की जानकारी
लालू यादव से पहले पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के कई मंत्री भी मिलने पहुंचे थे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. दिल्ली से रांची लौटने के क्रम में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी. लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने की कामना पूरा देश कर रहा है. देश में की जगहों पर लालू यादव के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. कई मस्जिदों में उनके लिए दुआएं भी की गईं.
Recent Comments