टीएनपी डेस्क (TNP DESK): मिस्र की राजधानी काहिरा में एक चर्च में आग लग जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है, जबकि 14 लोगों के घायल होने की खबर है. इम्बाबा के घनी आबादी वाले इलाके अबू सेफीन चर्च में आग रविवार सुबह उस समय लगी जब सभा चल रही थी. आग को बुझाने के लिए पंद्रह अग्निशमन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है] जबकि एम्बुलेंस के जरिए घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया. दमकल अधिकारियों ने बाद में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है.

आग लगने का नहीं चला पता

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में बिजली के शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी होगी. लेकिन स्पष्ट कारण का पता गहन जांच के बाद ही ल सकेगा. पंद्रह अग्निशमन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. 

राष्ट्रपति ने पोप से की बात

राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने फेसबुक पर लिखा, "मैं इस दुखद दुर्घटना के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा हूं. मैंने सभी संबंधित राज्य एजेंसियों और संस्थानों को सभी आवश्यक उपाय करने और इस दुर्घटना और इसके प्रभावों से तुरंत निपटने का निर्देश दिया है." उन्होंने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तवाड्रोस II के साथ फोन पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. 

 
चर्च कॉप्टिक ईसाइयों का है, जिसमें आग लगी. यह मध्य पूर्व में सबसे बड़ा ईसाई समुदाय है. मिस्र में से कम से कम 10 मिलियन इनकी आबादी है.