टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कंस्ट्रशन क्षेत्र में बड़ी कम्पनियों में शुमार रखने वाले शापूरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरमैन रहे पालोनजी मिस्त्री के निधन से उधोग जगत में काफी शोक की लहर है. बीती रात मुंबई में 93 वर्ष के उम्र उनका देहांत हो गया. बता दें कि उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री स्मृति ईरानी ने खेद प्रकट किया है. बताया जाता हैं कि अरबपतियों में शुमार रखने वाले पालोनजी मिस्त्री सार्वजनिक रुप से बहुत कम ही मंचों पर दिखते थे. बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा हैं कि पलोनजी मिस्त्री के निधन की खबर से अवाक हूं. उन्होंने कॉमर्स और इंडस्ट्री की दुनिया में स्मरणीय योगदान दिया. उनके परिजन, मित्रों, और असंख्य चाहने वालों को मेरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले. बता दें कि वहीं दूसरी ओर से मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके लिखा हैं कि पलोनजी मिस्त्री के निधन से एक युग का अंत है. उनके जीनियस और जेंटलनेस का साक्षी बनना जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था. उनके परिजनों और उन्हें चाहने वाले को मेरी संवेदनाएं.