टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने (Amarnath Cloudburst) की सूचना मिली थी. जिसमें अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक 45 से ज्यादा लोग घायल हैं, जबकि 40 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. शनिवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. मौके पर ITBP और NDRF की टीमें मौजूद हैं. वहीं शुक्रवार को देर रात तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा. घटना में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
वहीं इन सबके बीच ITBP की तरफ से बताया गया कि बाढ़ की वजह से पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश श्रद्धालुओं को पंजतरणी भेज दिया गया है. बता दें कि अब तक 15000 श्रद्धलुओं को सुरक्षित बहार निकला गया हैं. ITBP, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियां की कोशिश में हेलीकाप्टर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
Recent Comments