टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद में हुई थी. जहां प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. इस दौरान बीजेपी ने तेलंगाना सरकार पर कई तरह के तंज कसे थे. जिसके बाद से ही टीआरएस और बीजेपी दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर हमलावर हैं.
ये भी देखें:
Breaking : हिरासत में लिए गए खूंटी SDM रियाज अहमद, जानें पूरा मामला
अलग-अलग भाषाओं का हो रहा इस्तेमाल
बीजेपी और टीआरएस दोनों अलग-अलग भाषाओं का इस्तेमाल कर एक दूसरे पर तंज़ कस रहे हैं. आपकों बता दें कि टीआरएस ने पीएम मोदी से गुजराती में आठ सवाल पूछे थे, जिसमें ईंधन की कीमतों और मुद्रास्फीति से लेकर तेलंगाना से सौतेले व्यवहार तक के मुद्दों पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई थी. जिसके जवाब में बीजेपी ने भी टीआरएस से उर्दू में 13 सवाल पूछे हैं.
Recent Comments