टीएनपी डेस्क(TNP DESK): श्रीलंका में स्थिति आए दिन और खराब होती जा रही है. देश के राष्ट्रपति राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं. उन्होंने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन से लेकर कई सरकारी भवनों पर कब्जा कर चुके हैं. इन सब के बीच बुधवार को श्रीलंका पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने आपातकाल का एलान कर दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री ने जवानों को आदेश दिए हैं कि प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके वाहनों को जब्त किया जाए.
भारत ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
श्रीलंका के इस आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत ने श्रीलंका को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. आपको बता दें कि श्रीलंका में 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका में कानून के हिसाब से राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद पीएम को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया जाता है. लेकिन जनता इस वक्त ऐसा नहीं चाहती.
Recent Comments