टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कश्मीर में फिर से आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया है. यह हमला पुलवामा में किया गया. इस हमले में CRPF का एक जवान शहीद हो गया है. हमले के बारे में बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस और CRPF के जवान चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों ने पुलिस जवानों की टीम पर हमला कर दिया.
सेब के बगीचे से की आतंकियों ने फ़ायरिंग
इस हमले के बाद सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में लग गए हैं. घटना गोंगू क्रॉसिंग इलाके की बताई जा रही है. इस घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि क्रॉसिंग के पास वह चेकिंग कर रहे थे. वहीं पास में एक सेब का बगीचा है. इसी बगीचे से आतंकियों ने फ़ायरिंग की. इस फ़ायरिंग में सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए. आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है.
Recent Comments