टीएनपी डेस्क (TNP DESK) हरिद्वार पवित्र सावन महीना में देश के कई हिस्सों में कांवड़ यात्रा आयोजित होती है.धार्मिक यात्राओं में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं.इधर उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर आतंकी हमला की सूचना मिली है. इसे लेकर उत्तराखंड की पुलिस अलर्ट हो गई है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने राज्य सरकार को इनपुट्स भेज कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया है.इस सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार की कावड़ यात्रा मेष सुरक्षा इंतजाम को बढ़ा दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.यात्रा के मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी गई है.अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं.
हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा, खुफिया एजेंसी ने किया एलर्ट

Recent Comments