टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक और सैन्य विमान क्रैश हो गया है. गोवा के पास समंदर में यह विमान क्रैश हुआ है.MIG 29K विमान गोवा के बेस से उड़ान भरा था.उड़ान के दौरान ही यह सैन्य विमान समंदर में जाकर गिर गया तकनीकी कारणों से यह हादसा हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार इससे उड़ा रहा पायलट सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस संबंध में बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है. मिग 29 के आई एन एस विराट पर तैनात रहता है. लेकिन अभी यह परीक्षण का दौर चल रहा है. जांच से पता चल पाएगा कि हादसे की क्या वजह रही है.
गोवा के समंदर में गिरा विमान, जानिए पायलट का क्या हुआ

Recent Comments