टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मड़िहान विधान सभा क्षेत्र के कलवारी रामलीला मैदान पर आयोजित जनसभा में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा अब भूल का सुधार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सुशासन व विकास की आवश्यकता है. पार्टी उत्तर प्रदेश में 2024 की लोकसभा चुनाव के साथ ही 2027 विधान सभा चुनाव में भी प्रत्याशी घोषित करेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जनसभा में मड़िहान विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रहें सत्येंद्र पटेल सपा छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए. 

उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की तैयारी 

कलवारी रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह ने समाज के विकास के लिए सबको जागने की जरूरत जताया. पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. 2017 में जो भूल हुई थी, उसे दोहराया नहीं जायेगा. लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2027 के लिए तैयारी की जा रही है. गठबंधन के प्रश्न पर कहा कि अभी तो उत्तर प्रदेश में संगठन को खड़ा किया जा रहा है, बच्चा अभी गर्भ में है, समय आने पर तय होगा कि लड़का हुआ कि लड़की.