टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बड़े जोर-शोर के साथ मानसून सत्र कल सोमवार 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर आज संसद के एनेक्सी भवन में सर्वदलीय बैठक हो रही है. बैठक में सदन की उत्पादकता को अधिकतम करने की रणनीति पर चर्चा जारी है. बैठक संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेता मौजदू हैं. मानसून सत्र में क्या खास होगा, चलिये हम आपको बताते हैं.
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव
मानसून सत्र में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होंगे जबकि उपराष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होंगे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है जबकि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इधर, सरकार दो दर्जन नए विधेयक पेश करेगी. इसमें वन संरक्षण संशोधन विधेयक, ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक, परिवार अदालत संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने संबंधी विधेयक शामिल हैं.
पेश किए जाने वाले नए विधेयक
केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2022 , परिवार न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2022 , संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2019, (असम राज्य के संबंध में), मध्यस्थता विधेयक, 2021 (सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता वाली स्थायी समिति के साथ) शामिल हैं; सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2019 और अनिवासी भारतीय विवाह पंजीकरण विधेयक, 2019. अन्य विधेयक संविधान (एक सौ पच्चीसवां संशोधन) विधेयक, 2019, कीटनाशक प्रबंधन विधेयक, 2020 हैं.
Recent Comments