टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में नई सरकार बन चुकी है. एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम बने हैं. वहीं देवेन्द्र फड़नवीस राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कान्फ्रेंस की. इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर गृह मंत्री अमित शाह पहले मेरी बात मान लेते तो आज मैं बीजेपी का सीएम होता. उन्होंने कहा कि 2019 में मैंने अमित शाह से जो कहा था वही हुआ. मैंने अमित शाह से कहा था कि 2.5 साल बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा और 2.5 साल शिवसेना का. आखिर ाभी यही हो रहा है. अगर, उस समय अमित शाह बात मान लेते तो महा विकास अघाड़ी का गठन नहीं होता.
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार, कहा- टीवी पर आकर पूरे देश से मांगें माफी
“ये सीएम शिवसेना का नहीं”
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने अभी तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया. मैंने अमित शाह से यही कहा था. ये सम्मानपूर्वक भी किया जा सकता था. उस समय शिवसेना आधिकारिक तौर पर आपके साथ थी. उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने अलग दांव खेलते हुए शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया सीएम बना दिया है. वहीं देवेन्द्र फड़नवीस डिप्टी सीएम बने हैं. एकनाथ शिंदे शिवसेना के 40 से ज्यादा बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में थे, इसके बाद वे सभी गोवा पहुंचे. एकनाथ शिंदे को छोड़कर बाकी सभी विधायक अभी गोवा में ही हैं.
Recent Comments