टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच करीब पिछले पाँच महीनों से युद्ध चल रहा है. रूस ने इस दौरान यूक्रेन के कई शहरों पर भी कब्जा कर लिया है. फिर भी यूक्रेन ने हार नहीं मानी है. इसी बीच यूक्रेन ने भारत समेत कई देशों में तैनात अपने राजनयिको को बर्खास्त कर दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति की वेबसाईट पर मिली जानकारी के अनुसार इस आदेश में जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य, नॉर्वे और हंगरी में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त किया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह अभी नहीं बताई गई है.
भारत ने नहीं किया रूस का बहिष्कार
बता दें कि भारत उन देशों में शामिल है, जिसने इस युद्ध के बाद रूस का बहिष्कार नहीं किया है. संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भी जब-जब रूस के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया, तब-तब भारत ने वोटिंग में शामिल नहीं होने का फैसला किया. वहीं इस दौरान भारत ने रूस से व्यापार करना भी जारी रखा. ऐसे में ये कारण हो सकता है. हालांकि, ये भी माना जा रहा है कि यूक्रेन इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दे सकता है.
बता दें कि जब से युद्ध शुरू हुआ है. तब से पूरे विश्व ने रूस पर प्रतिबंध लगाया. वहीं दूसरी ओर अमेरिका और यूरोप यूक्रेन को हथियार देकर मदद कर रहे. ऐसे में भारत ने अपना न्यूट्रल पक्ष बनाए रखा.
Recent Comments