टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक बड़े गौ-तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. 23 पिकअप में लोड 145 पशुओं को बरामद किया गया है. ये पहली बार है जब भाजपा के अलावे तृणमूल कांग्रेस ने इस तस्करी का भंडाफोड़ किया है. मामला जिले के हुड़ा थाना के हाट तल्ला इलाके की है. जहां तृणमूल ने उत्तर प्रदेश से बिहार और झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 प्रगना जिले के जगदल जा रही एक दो नही, बल्कि 23 पिकअप वैन को पकड़ा है. इन पिकअप वैन पर भैंस और दुधारू गायों को मिलाकर कुल 145 पशु लोड थे, जिनमे से आठ पशुओं की मौत भी हो चुकी है. वहीं गायों से लदे इन वाहनों मे सवार करीब 33 लोगों को भी पकड़ा गया है.

तृणमूल कार्यकर्ता कर रहे थे नजरदारी

तृणमूल नेता प्रसंजीत महतो का कहना है कि बीते 23 अगस्त को इसी इलाके मे एक दूध का कन्टेनर पलट गई थी, उस दूध के कन्टेनर मे गाय लोड थी. उन गायों की अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी. हुड़ा थाना पुलिस ने उस मामले मे करीब 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था, जिसका आरोप भाजपा ने तृणमूल पर लगाते हुए कहा था कि बंगाल मे गौ तस्करी के धंधे के पीछे तृणमूल का हाथ है. उन्होने कहा कि भाजपा के आरोपों को झूठा साबित करने के के लिये तृणमूल कर्मी नजरदारी करने लगे और उसी नजरदारी के दौरान उनको इतनी बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने 23 पिकअप वैन मे लोड करीब 145 गायों को पकड़ा. साथ ही उनमे सवार 33 लोगों को भी पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. उन्होने कहा कि गायों की इस अवैध तस्करी के पीछे भाजपा का हाथ है  और उन्होने मामले से अपना पल्ला झाड़ने के लिये पूरा दोष तृणमूल पर मढ़ दिया. वहीं भाजपा अल्पसंख्यक सेल के अब्दुल अलीम अंसारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मवेशी लदे वाहन को पकड़ा है, ऐसा पहले भी हुआ था, एक मवेशी लदा वाहन पलट गई थी. उन्होंने कहा कि वो देख रहे हैं कि खुलेआम मवेशी तस्करी की जा रही है और यह तस्करी पुलिस व ममता बैनर्जी के निर्देश पर की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर मवेशियों को ले जा रहे वाहन चालक निर्मल यादव ने बताया कि वह तृणमूल नेता अर्जुन सिंह को जानते हैं. उनके घर के बगल मे ही उनका खटाल है. इन सभी गायों को वह उसी खटाल मे ले जा रहे थे.  

गौ तस्करी मामले में सीबीआई और ईडी कर रही जांच

बताते चलें कि गौ तस्करी मामले मे बंगाल मे ईडी और सीबीआई पहले से ही जांच कर रही है. इस मामले मे बीरभूम जिले के प्रभावशाली तृणमूल नेता अनुब्रोतो मंडल और उनके अंग रक्षक सेहगल हुसैन को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है और वह आसनसोल जेल मे बंद हैं. वहीं उनके बेनामी सम्पतियों को लेकर अब ईडी की भी गौ तस्करी मामले मे इंट्री हो चुकी है. ईडी गौ तस्करी मामले मे पूछताछ के लिये अनुब्रोतो मंडल के अंग रक्षक सेहगल हुसैन को दिल्ली ले जाना चाहती है, जिसे लेकर ईडी लगातार प्रयास मे जुटी है. सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि गौ तस्करी मामले मे गवाह के तौर पर बीरभूम जिले की तृणमूल सांसद शताब्दी राय का भी नाम सामने आया है. ऐसे मे गौ तस्करी मामले मे अब अनुब्रोतो मंडल की दिन प्रतिदिन मुश्किलें घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सेहगल के बाद ईडी अनुब्रोतो मंडल को भी दिल्ली ले जाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.