टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल कोलकाता के इक़बाल पुर थाना के मोमिनपुर इलाके मे लक्ष्मी पूजा के दिन दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई. देर रात हुई इस हिंसात्मक घटना से पूरा इलाका अशांत हो गया. पूरी रात इलाके मे तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया. घटना को लेकर मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है.
बीजेपी ने गृह मंत्री से मांगी मदद
भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने इलाके मे घटी हिंसात्मक घटना पर ममता सरकार द्वारा किसी भी तरह का कोई ठोस कदम नही उठाने का आरोप लगाते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री से चिट्ठी लिखकर मदद की अपील की है. उन्होंने मौके पर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. वहीं भाजपा नेता सुकांतो मजूमदार ने कहा कि मोमिनपुर में अपना त्योहार मनाते हुए आज शांतिपूर्ण समुदाय द्वारा हिंदुओं की बाइक और दुकानों में तोड़फोड़ की गई. हमेशा की तरह, सीएम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहीं हैं और उन्हें खुली छूट दे रही हैं. वहीं इस मामले मे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है और संलिप्त और भी लोगों की तलाश की जा रही है.
Recent Comments