दिल्ली(DELHI): पीएम मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “आज, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दु:खद दौर के पीड़ित सभी लोगों की सहनशीलता और धैर्य की सराहना करता हूं."
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “1947 में हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वो अमानवीय अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ली व असंख्य लोगों को विस्थापित करवाया.” अमित शाह ने कहा, “आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विभाजन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन करता हूँ.’ यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना एवं वेदना का स्मरण करवाएगा और देशवासियों को देश में सदा शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित भी करता रहेगा."
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट संदेश में कहा, ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर मैं उन सभी लोगों को स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्हें देश के विभाजन के समय अपनी ज़िंदगी गंवानी पड़ी. जिन्होंने विभाजन की पीड़ा न भूल पाने के बावजूद एक नई शुरुआत की उन्हें भी नमन है. यह देश विभाजन की विभीषिका कभी नहीं भूलेगा.
ये भी देखें:
Happy Independence Day : झारखंड के इन 26 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पदक
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, आज, विभाजन भयावह स्मरण दिवस पर, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई, और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं. कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस मौके पर अपनी भावना प्रकट की है.
Recent Comments