धनबाद(DHANBAD):  पहलगाम आतंकी घटना के बाद से देश भर में आक्रोश हैं.धनबाद के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल जेके सिंह भी कश्मीर के पहलागम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित होकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर फिर से सेना में बहाल होने की अनुमति मांगी है.  सेना के रिटायर्ड कैवलरी ऑफिसर कर्नल जेके सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने 31 वर्षों तक सेना में शामिल होकर देश की सेवा की है.   लंबे समय तक कश्मीर बॉर्डर में तैनात रहने का अनुभव है.  कर्नल जेके सिंह बताते हैं कि उन्होंने जम्मू कश्मीर में 14 वर्षों तक सेवा दी है. 

 उत्तरी कश्मीर में पहले पैरा कमांडो के रूप में और उसके बाद दक्षिण कश्मीर के सबसे संवेदनशील इलाकों अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पहलगाम में वर्षों तक आतंकवाद विरोधी अभियानों का नेतृत्व और संचालन करते रहे हैं.उन्होंने लिखा है कि देश के लिए जीने और मरने की कसम वर्दी पहनते ही खा ली थी और आज भी वह प्रण मेरे हृदय में ज्यों का त्यों है.  पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने उनके दिल को झकझोर दिया है.  उनका कहना हैं कि एक बार फिर मातृभूमि की रक्षा के लिए सेना में पुनः शामिल होने को तैयार हैं.

रिपोर्ट -प्रकाश