टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया के सबसे बुजुर्ग टाइगर की मौत हो गयी है. पश्चिम बंगाल अलीपुरद्वार के दक्षिण खैरा बाड़ी पूर्णवासन केंद्र में 2006 से उसे रखा गया था. इस बुजुर्ग टाइगर का नाम राजा था. राजा की उम्र 26 साल, 10 महीने और 18 दिन थी. बता दें कि 23 अगस्त को राजा का 27 वां जन्मदिन था. वन विभाग ने तो राजा के जन्मदिन मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी थी. लेकिन अपने 23 वें जन्मदिन मनाने से पहले ही राजा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया. राजा की मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. घटना की खबर सुन मौके पर पहुंचे अलीपुरद्वार के जिला शासक सुरेंदर कुमार मीणा ने बंगाल टाइगर राजा को नम आंखों से शव पर फूलमाला चढाकार श्रद्धांजलि अर्पित की.
2006 में घायल हालत में सुंदरवन से लाया गया था
वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि साल 2006 से राजा नाम के इस बाघ को सुंदरवन से घायल हालत में पकड़ा गया था. बताया जा रहा है कि सुंदर वन में मतला नदी पार करते समय एक मगरमछ के हमले में बंगाल टाइगर राजा ने अपना बांया पांव गंवा दिया था. जिसका इलाज भी चल रहा था.
Recent Comments