धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से ही कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है. जरूरी कामों से ही लोग घरों से निकल रहे हैं. निवासी वंदना दुबे ने बताया कि शनिवार होने के कारण मौसम के इस अंदाज का आनंद उठाया जा रहा. घर में ही सभी मौजूद हैं और पकौड़ों की फरमाइश जारी है.

बता दें कि  मौसम विभाग ने इसका अलर्ट पहले ही जारी किया था. बता दें कि धनबाद में एक अक्टूबर से अब तक कुल 144 मिली मीटर बारिश हुई है जबकि इस अवधि में सामान्य वर्षा 95 मिली मीटर होती है. बारिश छूटने के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड (धनबाद)