टीएनपी डेस्क - भारत के सपूत और ओलंपिक चैंपियन जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा है. उन्होंने 90 मी का आंकड़ा पार कर यह एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. नीरज चोपड़ा भारत के पहले जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं जिन्होंने यह इतिहास रचा है. दोहा डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने 90.923 मी भाला फेंक कर एक रिकॉर्ड बनाया है. यह टूर्नामेंट कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हुआ.

नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन के बारे में जानिए


 गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने यहां जबरदस्त प्रदर्शन किया. अब वह दुनिया के कुछ चुनिंदा लोगों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 90 मीटर से अधिक दूरी का भाला फेंका है. इससे पूर्व नीरज चोपड़ा ने 89.94 मी भाला फेंका था जो स्टॉकहोम डायमंड लीग में हुआ था. नीरज चोपड़ा के बारे में कहा जा रहा है कि पिछले सीजन के बाद उन्होंने अपने कोच बदल दिए थे.

पूर्व में जर्मनी के बायो मैकेनिक एक्सपर्ट क्लास बार्टोनीट्ज के साथ काम कर रहे थे. उनके समय में ओलंपिक गोल्ड और सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने जीता था. उसके बाद उन्होंने जालेजानी के साथ जुड़ने का निर्णय लिया 98.48 मी का वर्ल्ड रिकॉर्ड जेलेज्नी के पास है. वे तीन बार ओलंपिक और तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि लगातार अथक प्रयास से यह उपलब्धि उन्होंने हासिल की है. देश के तमाम राजनेताओं ने नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.