गुमला (GUMLA ): गुमला जिला के रांची सिमाना से लेकर गुमला मुख्यालय तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है, जिसे लेकर  लेकर भूमि अधिग्रहण  का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है. गुमला जिला से गुजरने वाली एनएच 43 के चौड़ीकरण के लिए एनएचएआई की ओर से टेंडर किया गया है. इसके बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य करने के लिए सरकार की ओर से 125 करोड़ रुपया उपलब्ध करवाया गया है.लेकिन राशि काफी कम होने के कारण लोग मुआवजा नहीं लेना चाह रहे थे. उन लोगों ने कहा कि उनकी जमीन चली जाएगी तो उनके पास कुछ नहीं बच पाएगा. ऐसे में उन्हें सही मुआवजा मिलना चाहिए. इसे लेकर उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगायी है.

साहब ने दिया आश्वासन


ग्रामीणों के इस विवाद को सुलझाने के लिए जिला के अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता लगातार पहल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी इस बात का एहसास है,कि मुआवजा की राशि काफी कम है. इसको लेकर उन्होंने एनएचएआई को अपने ओर से प्रस्ताव राशि बढ़ाने के लिए भेजा है. कहा कि उम्मीद है कि प्रस्ताव एनएचएआई द्वारा स्वीकृत हो जाएगा.  

रिपोर्ट:सुशील कुमार (गुमला )