खूंटी(KHUNTI ) जिले की गुड़जोड़ा की रहने वाली ग्रेजुएट डिग्रीधारी अनोखा देवी कभी दूसरे के लिए चखना परोसती थी,हड़िया दारु बेचती थी,जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर थी,पर अनोखा देवी का जिंदगी अब मुख्यधारा से जुड़ गया है.राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से जुड़कर अपने जीवनस्तर में सुधार लाने का प्रयास किया और अब धीरे धीरे जीवन में सम्म्मान शब्द भी जुड़ गया.
जीवन स्तर में हो रहा सुधार
अब स्वाभिमान के साथ जीवन जी रही हैं और आजीविका में दूसरे महिलाओं को जोड़ने का प्रयास भी कर रही हैं.खूंटी जिले की आदर्श महिला समूह में 12 महिलाएं जुड़कर अलग अलग व्यवसाय में जुड़ रही है.आप भी देखिये इस पुरे वीडियो को अनोखा देवी क्या सीख दे रही हैं ,उन महिलाओं को जो अभी भी हड़िया दारू बेचने को विवश हैं.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments