धनबाद (DHANBAD) टुंडी में जुआ, वह भी बिजली, बत्ती लगाकर डंके की चोट पर. जी हां, यही हो रहा था टुंडी में, जहां से पुलिस ने 8 जुआड़ियों को पकड़ा है. भारी मात्रा में तास की गड्डियां, नकदी एवं 7 मोटरसाइकिल भी जब्त हुई है. वैसे गांव वाले इसका विरोध बहुत पहले से कर रहे थे, लेकिन दबंग जुआड़ियों के आगे उनकी नहीं चल रही थी. बता दें कि  कोयलांचल में इन दिनों विभिन्न इलाकों में जुए का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. 

 दुर्गा पूजा के बाद से ही  जुआ अड्डों पर यह खेल परवान चढ़ जाता है, जो दिवाली के बाद लगभग खत्म हो जाता था. लेकिन इस बार दिवाली और छठ पर्व पार होने के बावजूद भी जुआड़ी इससे बाज नहीं आ रहे है. सोमवार की रात टुंडी थाना क्षेत्र के सुदूर  नौहाट में  पुलिस ने बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे एक जुआ अड्डा पर छापेमारी की तो देखते ही देखते वहां भगदड़  मच गई. पुलिस ने खदेड़ कर 8 जुआड़ियों को धर दबोचा ,साथ ही वहां से भारी मात्रा में तास की गड्डियां, नकदी एवं 7 मोटरसाइकिल जब्त की. 
 टुंडी थानेदार संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि किसी भी तरह का  जुआ, शराब अथवा कोयले का अवैध कारोबार टुंडी पुलिस फलने-फूलने नहीं देगी.  जैसे ही इसकी सूचना मिलेगी, त्वरित कार्यवाई की जाएगी. 

 रिपोर्ट -अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड, धनबाद