रांची(RANCHI): नेशनल हेराल्ड मामले में ED राहुल गांधी से कई दिनों से लगातार हो रही पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरद्ध केंद्र सरकार के प्रति कांग्रेस में रोष बहुत है. पार्टी की ओर से जंतर-मंतर पर सत्याग्रह के नाम से प्रदर्शन रोज हो रहे हैं। झारखंड से भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. कल पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी शरीक हुए थे. उनका वहां दिया एक बयान भी बहुत चर्चा में है. अब खबर है कि कांग्रेस आलाकमान ने ही हर राज्य से नेताओं को धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है. उनके बुलावे पर झारखंड से भी कांग्रेस के विधायक और राज्य के मंत्री दिल्ली पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
दो दिन बाद होनी है वोटिंग, जानिये क्या है जिला प्रशासन की तैयारी
ED के सामने राहुल गांधी के पेश होने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. राहुल गांधी से ED के पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता अब जंतर-मंतर पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने ईडी और अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अब इसी संबंध में झारखंड कांग्रेस के सभी नेताओं को पार्टी के स्टैंड के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली बुलाया गया है. मंत्री विधायक सांसद और अध्यक्ष व प्रमुख पदाधिकारियों को राहुल गांधी के निर्देश पर दिल्ली बुलाया है. झारखंड के सभी नेता मंत्री और विधायक कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. पिछले दिनों इसी विरोध प्रदर्शन में झारखंड से सुबोधकांत सहाय शामिल हुए थे. कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर सभी नेता मंत्री और विधायक आज शाम से ही दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. ये सभी कॉन्ग्रेसी दिल्ली में धरना प्रदर्शन में शामिल होने के साथ- साथ कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
Recent Comments