चतरा (CHATRA ) बुधवार को मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आर्मी जवान पिटाई के मामले में  एसपी राकेश रंजन ने की त्वरित बड़ी कार्रवाई की है.  आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से  निलंबित कर दिया ग है .  साथ ही दो सहायक पुलिसकर्मी को लाइन क्लोज किया गया है. डीएसपी मुख्यालय केदार राम के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने  कार्रवाई की  है. मास्क चेकिंग अभियान के दौरान दुर्व्यवहार का विरोध करने पर मयूरहंड थाना में पदस्थापित पुलिस के जवानों ने आर्मी जवान पवन कुमार यादव की बेरहमी से पिटाई की थी. करमा बाजार में  जवान की पिटाई हुई थी.   मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आर्मी जवान की बेरहमी से पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में एसपी राकेश रंजन की कार्रवाई पर पूर्व सैनिकों ने सवाल खड़ा किया है.  निलंबन व लाईन क्लोज की प्रक्रिया अपनाकर आरोपियों को बचाने का किया  प्रयास  किया जा है . मयूरहंड बीडीओ व आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की भी मांग की जा रही  है.   पूर्व सैनिकों व बुद्धिजीवियों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल आज चतरा  उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात करेगा.

बुधवार को आर्मी  जवान की बेरहमी से हुई थी पिटाई 

चतरा जिले के  मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा बाजार में  मास्क चेकिंग अभियान में आर्मी जवान का पुलिस के जवानों ने बेरहमी से पिटाई की थी . आर्मी जवान को पीटता देख  स्थानीय लोग आक्रोशित  हो गए थे. वहीं बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने बिना हस्ताक्षर का चालान भी काटा था. आर्मी जवान के पिटाई का बीडीओ और अन्य अधिकारी मूकदर्शक बने रहे.लोगों के बचाने के बाद भी आर्मी जवान को पुलिस थाना ले गई थी.आर्मी जवान पवन कुमार बाइक से बाजार जा रहे थे. इसी बीच मास्क चेकिंग अभियान चला रहे पुलिस की टीम के साथ बहस हुई और फिर पुलिस ने दे दनादन डंडों से,लात घूँसे से  आर्मी जवान को पीट डाला।

रिपोर्ट : संतोष कुमार,चतरा