TNP DESK- पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. झारखंड में दुर्गापूजा पूरे धूम धाम के साथ मनाया जाता है. पूजा पंडाल और मेले को लेकर सभी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. जिले में लगातार हो रही बारिश से परेशानियां उत्पन्न करना प्रारंभ कर दिया है.  वहीं दुर्गा पूजा के दौरान बारिश की संभावना है, जिससे मेले की रौनक पर खतरा मंडरा रहा है. दुर्गा पूजा में इस वर्ष मौसम खराब हो सकता है. त्योहारों के मौसम में इस वर्ष सबसे अधिक अलर्ट पूजा पंडाल वालों को रहने की अवश्यकता है. क्योंकि मौसम खराब होने पर इसका सबसे अधिक असर पूजा पंडालों पर पड़ेगा और दूसरे जगहों से रांची दुर्गा पूजा घूंमने आने वालें लोगों पर पड़ेगा. दुर्गा पूजा में मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदार भी काफी चिंतित है क्योंकि अगर मेले में बारिश ने खलल डाला तो दुकानदारों की बिक्री शो से नहीं हो पाएगी. 

झारखंड में 11 सितंबर से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है.. 19 सितंबर तक झारखंड में कहीं कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात की  संभावना है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 15-16 सितंबर को राज्य के उत्तरी और पूर्वी भाग वाले जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.वहीं लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जल जमाव हो गया है.  जिसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. जिससे मेला घूमने वाले लोगों को परेशानी न हो. बता दें कि झारखंड में 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई गई है जिससे दुर्गा पूजा में खलल पड़ सकता है.