पलामू (PALAMU) : अगर आप भी कई दिनों से बेतला नेशनल पार्क घूमने की सोच रहें हैं तो यह खबर आपके बड़े काम कि है. दरअसल वन्य जीवों के प्रजनन के लिए बीते 1 जुलाई से 31 सितंबर तक बंद किया गया बेतला नेशनल पार्क अब अपने निर्धारित समय से पहले ही खोला जा रहा है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में नवरात्र है. नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक बेतला नेशनल पार्क घूमने के लिए पहुंचते है. पूरे मामले में बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन ने हाई लेवल अथॉरिटी से मंजूरी लेते हुए 27 सितंबर से ही पार्क को खोलने का निर्णय लिया है. साथ ही पार्क में अब लोगोंं ओपन सफारी की भी सुविधाएँ मिलेंगी.
ज्ञात हो कि हालही के दिनों में बेतला नेशनल पार्क प्रबंधन की ओर से एक आदेश जारी किया गया हैम जिसके तहत अब बेतला नेशनल पार्क में पर्यटक केवल खुले वाहनों से ही वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. पार्क में बंद वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे में स्कॉर्पियो, एसयूवी, एमयूवी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई और थार से पर्यटक अब पार्क की सैर नहीं कर सकेंगे. सैलानियों को अब किराये पर ओपेन वाहन लेने होंगे, तभी पार्क में जंगली जानवरों का दीदार कर सकेंगे.
बात दें कि जुलाई से लेकर सितंबर के महीने तक झारखंड और अगल बगल के राज्यों में बरसात का मौसम रहता है और बारिश के महीने में बाग और अन्य जानवर प्रजनन करते हैं. साथ ही बाघों को प्रजनन के लिए शांत वातावरण और जगह की जरूरत पड़ती है. ऐसे में प्रजनन के समय मानवीय दखलअंदाजी भी नहीं होनी चाहिए, इसलिए यह फैसला लिया गया पार्क को तीन महीने तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था. साथ ही इसके अलावा कई ऐसे पेड़ पौधे भी हैं जो सिर्फ बारिश के मौसम में ही जंगलों में पनपते हैं, जो हानिकारक भी होते है. ऐसे में पर्यटकों कि भी सुरक्षा बरसात के दिनों में एक बड़ा कारण है जिसके मद्देनज़र यह कदम उठाया गया था.
Recent Comments