देवघर(DEOGHAR) देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव के समीप पुनासी जलाशय के कैनाल मे डुबने से दो बच्चों की मौत हो गई . जानकारी के अनुसार दोनों बच्चें नहाने के लिये गये थे और नहाने दौरान ये हादसा हुआ, दोनो बच्चे जसीडीह थाना क्षेत्र के घाघी का रहने वाला बताये जा रहे है. आनन फानन में दोनो बच्चे को कैनाल से निकाला गया. एक बच्चे ने वहीं दम तोड़ दिया था.जबकी एक बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
देवघर में पुनासी जलाशय के कैनाल मे डुबने से दो बच्चों की मौत

Recent Comments