सरायकेला(SARAIKELA)-सरायकेला जिला के चौका थाना क्षेत्र के जाँता गांव में एक सास ने अपनी ही गर्भवती बहु की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. बता दें कि अपने बेटे-बहु के प्रेम विवाह से नाराज थी महिला. घटना के बाद भवानी लायक खून से लथपथ घर के आंगन में पड़ी रही. इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सास गीता लायक मौके से फरार हो गई. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर रिश्तेदार और चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने खून से लथपथ भवानी लायक को चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शोक में मृतका के परिजन
मौत की खबर मिलने के बाद मृतका के परिजनों के बीच मातम का महौल छा गया है. मृतका के पति दीनबंधु लायक झाबरी स्थित पेट्रोल पंप में काम करते है. जिसने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले ही भवानी लायक से प्रेम विवाह किया था. जिससे उसकी मां नाराज रहती थी और अक्सर बहू से लड़ाई झगड़ा किया करती थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है और हत्या के आरोपी उसकी सास गीता लायक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद जाँता गांव के मातम पसर गया.
रिपोर्ट:विकास कुमार,सरायकेला
Recent Comments