सरायकेला (saraikela ) जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के सुड़सी गांव के रहने वाले भारतीय सैनिक रवि सोरेन का रविवार तड़के सुबह छह बजे कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल में निधन हो गया.रवि सोरेन 32 वर्ष के थे. पिछले करीब तीन महीने से कोलकाता में उसका इलाज चल रहा था.वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त था. कोलकाता से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सुड़सी लाया जायेगा.पहले जमशेदपुर के सोनारी स्थित आर्मी कैंप में रवि सोरेन के पार्थिक शरीर को जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे.कैंप में श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को गांव लाया जायेगा.फिलहाल कोलकाता से आर्मी जवान का शव लाया जा रहा है.रवि सोरेन की पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी शिवानी सोरेन,माता करुणा सोरेन एवं अन्य परिजन कोलकाता में हैं.दोनों का रो रो कर हल बुरा हो चूका है.साथ में मौजूद उनके परिजन उन्हें सम्भाल रहे हैं.रवि सोरेन ने वर्ष 2010 में इंडियन आर्मी जॉइन किया था. वह बिहार रेजिमेंट-8 का जवान था.वर्तमान में सिलीगुड़ी में पोस्टेड था.वर्ष 2007 में रवि ने एसएस प्लस टू हाईस्कूल राजनगर से मैट्रिक पासआउट थे और बचपन से आर्मी बनकर देश सेवा करना उनका सपना था. तीन साल के मेहनत से ही रवि ने आर्मी बनने का अपना सपना को पूरा किया.लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. नौकरी में रहते हुए ही उन्हें किडनी जैसी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया.वर्ष 2018 में डेमकाडीह की शिवानी सोरेन से रवि की शादी हुई थी.दोनों का कोई संतान नहीं है.
रवि सोरेन के निधन पर घर में छाया मातम, गांव में पसरा सन्नाटा
रवि सोरेन की निधन की खबर मिलते ही घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.घर में मातम छाया हुआ है.निधन की खबर मिलते हीं रविवार से घर में चूल्हा नहीं जला है. वहीं सुड़सी गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव वाले रवि के पार्थिव शरीर गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था रवि सोरेन, उनके पिता भी सैनिक थे. बहन की शादी हो चुकी है. छोटा भाई सुधीर सोरेन भी शादीशुदा हैं.रवि के पिता स्व. विशु सोरेन भी भरतीय सेना में थे.
वर्ष 2013 में हुआ था पिता का निधन
रवि सोरेन ने वर्ष 2010 में इंडियन आर्मी जॉइन किया था. वह बिहार रेजिमेंट-8 का जवान था.वर्तमान में सिलीगुड़ी में पोस्टेड था.वर्ष 2007 में रवि ने एसएस प्लस टू हाईस्कूल राजनगर से मैट्रिक पासआउट थे और बचपन से आर्मी बनकर देश सेवा करना उनका सपना था. तीन साल के मेहनत से ही रवि ने आर्मी बनने का अपना सपना को पूरा किया.लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.नौकरी में रहते हुए ही उन्हें किडनी जैसी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया.वर्ष 2018 में डेमकाडीह की शिवानी सोरेन से रवि की शादी हुई थी.दोनों का कोई संतान नहीं है.
रिपोर्ट: विकास कुमार (सरायकेला )
Recent Comments