दुमका(DUMKA)- भाजपा का एक शिष्टमंडल डीसी रविशंकर शुक्ला से मिलने समाहरणालय पहुंचे. जहां जिलाध्यक्ष निवास मंडल के नेतृत्व में 10 सदस्यीय शिष्टमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौपा. बता दें कि ज्ञापन में विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ मंदिर खोलवाने की मांग की गई है.

मंदिर पर आर्थिक रूप से आश्रित लोगों में फैल रही भूखमरी की स्थिति  

ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में बासुकीनाथ मंदिर कई महीनों से बंद है. जिसके कारण तीर्थ पुरोहित सहित मंदिर से जुड़ कर परिवार का भरण पोषण करने वालों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब कोरोना नियंत्रण में है. ऐसे में अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है तो कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मंदिर को भी खोल देनी चाहिए.

रिपोर्ट: पंचम झा,दुमका