देवघर(DEOGHAR) का चितरा कोलियरी में खुलेआम चोरी का ताज़ा मामला सामने आया है. जहां कोलियरी से कोयला चोरी कर रही स्थानीय महिलाओं ने वहां मौजूद महिला सुरक्षा गार्डों पर ही हमला कर दिया. जिसके बाद महिलाओं  और  सुरक्षा गार्ड के बीच एक दूसरे से उलझ गई. 

चोरी की रोकथाम के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था

ओपन कास्ट कोलियरी होने के कारण यहां कोयला चोरी बड़ी समस्या रही है. इसके लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोलियरी के सुरक्षाकर्मी, स्थानीय पुलिस और CISF की तैनाती भी की गई है, लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों द्वारा जबरन कोयला चोरी की इस तरह की घटना को रोक पाने में कोलियरी प्रबंधन फिसड्डी साबित हुई है. हैरानी की बात है कि मामूली बातों पर एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में माहिर यहां के स्थानीय नेता भी ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साधते हुए दिखाई देते हैं.

जिला का एकमात्र बड़ा उद्योग है चितरा कोलियरी

बता दें कि देवघर का चितरा कोलियरी जिला का एक मात्र बड़ा उद्योग है. जहां से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हज़ारों लोग की रोजी रोटी चलती है, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही से लगातार यह कोलियरी सुर्खियों में रहता आया है. हाल ही कोल् इंडिया के उच्च अधिकारियों द्वारा यहां का दौरा किया गया था और यहां के बड़े कोयला भंडार को देखते हुए कोयला का उत्पादन और बढ़ाने की वकालत की गई थी. वर्तमान में यहां से सालाना ढाई लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन इस तरह बेलगाम होती कोयला चोरी की घटनाएं इस कोलियरी के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर रही हैं.

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा,देवघर