टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गुरुजी की लापरवाही से बच्चों की परेशानी बढ़ सकती है. आपको बताते चलें कि रटंत विद्या को समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से विशेष पहल की जा रही है. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मगर आजतक रांची जिला के करीब छह हजार से अधिक शिक्षकों ने ट्रेनिंग पूरी नहीं की है.
आपको बताते चलें कि शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार की ओर से कई तरह की पहल की जा रही है. कई स्कूलों में शिक्षक बच्चों को पाठ रटा कर याद कराते हैं. इससे निजात दिलाने के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 50 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. यह पहल सरकार की ओर से इसलिए की जा रही है ताकि सीबीएसई की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके. साथ ही शिक्षकों को भी इसके लिए बेहतर प्रशिक्षण मिल सके. ऐसे में सरकार की ओर से सख्ती बरतते हुए आदेश जारी किया है कि जिन शिक्षकों ने ट्रेनिंग पूरी नहीं की है, वे जल्द से जल्द ट्रेनिंग पूरी कर लें.
Recent Comments