गुमला(GUMLA)-जिला मुख्यालय पॉश इलाका कहे जाने वाला गोकुल नगर में संचालित बाल मजदूर मुक्ति संस्थान के पदाधिकारी मिथलेश कुमार साहू के ऑफिस में ही घुस कर अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला किया जिससे मौके पर ही मिथलेश की मौत हो गई . स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले कि छानबीम में जुट गई है.
गोली मारने के बाद अपराधियों ने गला रेत दिया
अपराधियों ने मिथलेश कुमार साहू के ऑफिस में ही घुस कर उसके सीने में एक गोली मारी, साथ ही बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मनीष चन्द्र लाल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे है , बता दें कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में छापामारी कर रही है.
रिपोर्ट:सुशील कुमार,गुमला
Recent Comments